नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, बाबर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 10000 रन पूरा कर लिए हैं, वो पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिके में 10000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर ने 204वें इंटरनेशनल मैच में अपने करियर में दस हजार रन पूरे कर लिए थे, बता दें कि बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी के हिसाब से सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले एशियन बल्लेबाज हैं।
बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं (पारी के हिसाब से) उनसे तेज विवियन रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट हैं।
दस हजार इंटरनेशनल रन बनाने में विवियन रिचर्ड्स ने 206 पारियां खेली थी. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हाशिम अमला ने 217 पारी में दस हजार इंटरनेशनल रन बनाने में सफल रहे थे, लारा ने 220 पारी और रूट ने 222 पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलकर अपने करियर में 10 हजार के मुकाम पर पहुंचे थे।
सबसे तेज़ 10,000 इंटरनेशनल रन
विव रिचर्ड्स – 206 पारी
हाशिम अमला – 217 पारी
ब्रायन लारा – 220 पारी
जो रूट – 222 पारी
बाबर आजम – 228 पारी
बाबर आजम के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो ये खबर लिखे जाने तक उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक ठोक दिए हैं तो वहीं उनके नाम अबतक 66 अर्धशतकीय पारी दर्ज है, इस समय पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के दौरे पर है, गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए हैं।