बिहार: बीजेपी लगातार बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब बताते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में जंगलराज की वापसी का आरोप लगा रही है।
इंडिया टीवी ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिकबिहार के भाजपा नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह बिहार में भी कानून-व्यवस्था और शासन लाने की बात कह रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने खुलेआम मंच से योगी की भाषा में बोलना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेताओं ने खुले मंच से कहते दिख रहे हैं कि बिहार में बीजेपी की सरकार बनी, तो यूपी की तरह ही यहां भी शासन चलाया जाएगा।
बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी जब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली से लौटे थे तो पटना में एक पोस्टर लगाया गया था। उस पोस्टर में सम्राट चौधरी की तुलना योगी आदित्यनाथ से की गई थी। अब सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को सीएम योगी की ही भाषा में चेतावनी दी है और कहा है कि बिहार में 2024 और 2025 में नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला देना है।