नई दिल्ली: वरूण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ’भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई ’भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस जमकर कलेक्शन कर रही है। खबरों के मुताबिक, मात्र इन 3 दिनों में ही ’भेड़िया’ ने 26 करोड़ का आंकड़ा पार कर 26.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस समय के अनुसार, ’भेड़िया’ ने इतना कलेक्शन कर मेकर्स को राहत की सांस दी है। केवल देश में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ’भेड़िया’ जमकर धूम मचा रहा है।
फिल्म में ’भेड़िया’ बने वरूण धवन की एक्टिंग दर्शकों को खूब भा रही है। जिसके चलते फिल्म लगातार अच्छा बिजनेस कर रही है। ऐसे में अब तो फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं।
’भेड़िया’ से पहले अजय देवगन बड़े पर्दे पर छाए हुए थे उनकी फिल्म दृश्यम 2 भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही हैं। दृश्यम 2 ने तो 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिए हैं। ऐसे में वरूण की ’भेड़िया’ भी अजय की दृश्यम को टक्कर देती नजर आ रही है।
’भेड़िया’ केवल भारत में ही बिजनेस नहीं कर रही हैं बल्कि इस फिल्म का विदेशों में भी जबरदस्त कलेक्शन हो रहा है। वर्ल्डवाइड भी ’भेड़िया’ की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में अब लग रहा है कि जल्द ही ’भेड़िया’ 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
’भेड़िया’ का ऐसा रहा तीन दिन का सफर – Bhediya Box Office Collection:
पहला दिन – 6.75 करोड़
दूसरा दिन – 9.25 करोड़
तीसरा दिन – 10.25 करोड़