भारत में ऑनलाइन स्कैम बहुत ज्यादा हो रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए सरकार की तरफ से भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। अभी एक नए तरीके का स्कैम सामने आया है। इसमें लोगों से निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। अब ये स्कैम टेलीग्राम और व्हाट्सऐप की मदद से किया जा रहा है। नए स्कैम में स्कैमर्स निवेश के मौकों के साथ आते हैं।
साथ ही स्कैमर्स लोगों को निवेश के मौके देते हैं। इसके साथ ही वह इसके बदले बेहतर रिटर्न का भी वायदा करते हैं। जबकि, एक बार पीड़ित निवेश कर देते हैं तो स्कैमर्स उनसे ज्यादा निवेश करने के लिए कहते हैं और प्रॉफिट का वायदा करते हैं। लेकिन बाद में वह मुनाफे से इंकार कर देते हैं। जब तक यूजर्स को इसकी जानकारी मिलती है तो बहुत देर हो जाती है
एक ऐसा ही स्कैम दिल्ली के इंजीनियर के साथ हुआ है। इंजीनियर की पहचान अंकित चौधरी के रूप में हुई है और उसके साथ 12 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। पीड़ित को टेलीग्राम पर मैसेज मिला था और उसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का ऑफर दिया गया था। साथ ही उसको इस पर रिटर्न देने का वायदा किया गया था। चौधरी ने इसे हकीकत समझ लिया और शुरुआत में 10 हजार रुपए का निवेश कर दिया था।
अंकित चौधरी को इसके बदले 15 हजार रुपए का रिटर्न दिया गया था। दरअसल स्कैमर्स इसकी मदद से पीड़ित का विश्वास जीतना चाहते थे। इसी की मदद से उन्होंने पीड़ित को ज्यादा निवेश करने के लिए कहा था। बीच में स्कैमर्स ने पीड़ित को ज्यादा निवेश करने के लिए कहा और अंत में उसने 12 लाख रुपए निवेश कर दिए। हालांकि इसके बाद इंजीनियर को पैसे वापस नहीं मिले। बाद में नॉर्थ दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।(साभार नवभारत टाइम्स)