ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों ने हमला बोला। बुधवार को ब्रिस्बेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है। यहां खालिस्तान जिंदाबाद और हिंदु विरोधी नारेबाजी भी की गई। इससे पहले फरवरी 2023 में यहां खालिस्तानी झंडा लगा दिया था और अब दूताबास के बाहर जमा होकर खालिस्तान समर्थकों ने इसे बंद करने पर मजबूर कर दिया।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, क्वीसलैंड पुलिस ने कहा कि अनाधिकृत भीड़ ने बिना किसी इजाजत के भारतीय दूतावास के बाहर सभा का आयोजन किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तान समर्थक झंडे, पोस्टर और बैनर लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने दूतावास में प्रवेश कर रहे लोगों को रोक दिया। हंगामा होने के बाद दूतावास में कोई काम नहीं हो सका।