नई दिल्ली: (आरके ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के दबंग नेता और ओखला विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमानतुल्लाह खान ने जमात-ए-इस्लामी हिंद के अमीर सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी से मुलाकात की. बैठक के दौरान विभिन्न मिल्ली और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. अमीर जमात ने इस मौके पर अमानतुल्लाह खान को कई सुझाव दिए. इस अनौपचारिक बैठक में देश के मौजूदा हालात, मुसलमानों पर इसके दबाव और कथित सेक्युलर पार्टियों के व्यवहार पर भी चर्चा हुई. अमानतुल्लाह ने कहा कि वे अतीत में किसी दबाव में नहीं आए और आगे भी नहीं आएंगे, वह राष्ट्र और देश हित के लिए काम करते रहेंगे भले ही कितनी रुकावटें हों । बैठक में जमात-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय मामलों के विभाग के सचिव मुहम्मद अहमद, मिल्ली मामलों के सचिव मलिक मुहम्मद मुतासिम खान और यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के संयोजक वासिक नदीम भी मौजूद थे.