नई दिल्ली:आज विधायक अमानतुल्ला खान ने केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें छापेमारी के दौरान हुई घटना के बारे में जानकारी दी। अमानतुल्ला खान ने कहा,”मैंने (सीएम अरविंद केजरीवाल को) बताया कि कल क्या हुआ था। उन्होंने हमारे मोबाइल फोन छीन लिए और 12 घंटे तक वहीं रहे। वे 2016 में दर्ज एक एफआईआर के सिलसिले में आए थे, जिसमें सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। कोई भ्रष्टाचार नहीं है, वे (एजेंसियां) सिर्फ अनियमितताओं का हवाला देते हैं।”
मुलाक़ात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। बुधवार को केजरीवाल ने कहा कि आप मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ लगे ये सारे मामले झूठे हैं। पीएम मोदी को चुनौती देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आप के किसी भी नेता से एक भी पैसा नहीं मिला। आप नेताओं के खिलाफ 170 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और करीब 140 मामलों में फैसला पीएम मोदी के खिलाफ यानी हमारे पक्ष में है।” मैं फिर से पीएम को चुनौती दे रहा हूं
केजरीवाल ने आगे कहा, “फिर पिछले 2 सालों में, उन्होंने हमारे मंत्रियों, सांसदों(सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया, संजय सिंह) को गिरफ्तार किया है और अब उन्होंने विधायक अमानतुल्ला खान पर छापा मारा है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मामला विचाराधीन है। लेकिन अगर आपने देखा है पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसौदिया मामले की सुनवाई में क्या हुआ… जज बार-बार कह रहे थे कोई तो सबूत दो। उनके पास कोई सबूत ही नहीं है क्योंकि ये सारे मामले झूठे हैं। यह जो अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी हुई , ये भी निराधार थी।”