उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ व्हाट्सऐप ग्रुप में कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के बाद ग्रुप के एडमिन को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी अजय कुमार सेठ ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी चार अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति की पहचान शहाबुद्दीन अंसारी के तौर पर हुई है, जबकि टिप्पणी करने वाले शख्स का नाम मुस्लिम अंसारी है और वो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
अजय कुमार सेठ ने कहा कि पुलिस को इस बारे में ट्विटर पर चार अगस्त को शिकायत मिली थी. अपमानजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को मिल गया है.
शिकायत के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के ख़िलाफ़ आईपीसी और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई।BBC ने बताया कि पुलिस के अनुसार व्हाट्सऐप ग्रुप का नाम ‘नगर पालिका परिषद भदोही’ है, जिसमें भदोही नगर पालिका परिषद का लगभग हर सदस्य मौजूद हैं. इस ग्रुप का मक़सद आम जनता को आने वाली परेशानियों को सुलझाना है. हालांकि, ये पार्षदों का कोई आधिकारिक व्हाट्सऐप ग्रुप नहीं है.