नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी घमासान बेहद तेज हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला देखते रहे राज्य में इस बार आप ने भी दमखम से एंट्री मारी है।
दैनिक हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी बेहद आक्रामक प्रचार अभियान के जरिए चुनाव को बीजेपी बनाम ‘आप’ बनाने की कोशिश कर रही है। इस बीच मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सोशल मीडिया में ‘आप’ की लोकप्रियता को लेकर नेताओं से सवाल कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछते हैं कि कैसे ‘आप’ सोशल मीडिया कैंपेन में बढ़त बना रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में मांडविया के गुजरात दौरे का है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि सोशल मीडिया कैंपेन के मुद्दे पर मांडविया ने बैठक में चर्चा की थी।
वायरल वीडियो में मांडिया को यह कहते सुना जा सकता है, ”AAP जैसी एक पार्टी को सोशल मीडिया पर हमसे ज्यादा प्रतिक्रिया मिल रही है। क्या वजह है? क्या मुझे कोई बता सकता है कि वे क्यों मजबूत हैं? हमारे पास उनसे ज्यादा लोग हैं। उनके साथ (आप) युवा हैं और यहां (बीजेपी) में भी।” एक कमरे में करीब 50 लोगों की मौजूदगी में हो रही बैठक में मांडविया बीजेपी के सोशल मीडिया कैंपेन को लेकर नाराज नजर आते हैं।