नई दिल्ली: बीजेपी के संगठन में बदलाव होने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। हालांकि अगर जेपी नड्डा की जगह नया अध्यक्ष नहीं बनता है और उनको ही लोकसभा चुनाव तक कार्यकाल का विस्तार मिलता है या दूसरा कार्यकाल मिलता है तब संगठन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। इसके बावजूद चर्चा इसलिए शुरू हुई है क्योंकि कहा जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर अपनी सरकार में फेरबदल कर सकते हैं।
उन्होंने दूसरी बार सरकार बनने के बाद पहली फेरबदल करीब ढाई साल के बाद की थी। अब एक साल बाद फिर फेरबदल की चर्चा है तो उसका कारण गुजरात चुनाव का प्रयोग है। ध्यान रहे गुजरात में चुनाव से एक-सवा साल पहले पीएम सहित सारे मंत्रियों को बदल दिया गया था। सारे पुराने और बड़े नेता सरकार से हटा दिए गए थे और बिल्कुल नए चेहरों को मौका दिया गया था।
उसी तरह का प्रयोग पीएम मोदी अपनी सरकार में भी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि मोदी की पहली सरकार से यानी मई 2014 से जो लोग मंत्री पद पर हैं उनमें से ज्यादातर को हटाया जा सकता है। सात या आठ साल से जितने लोग मंत्री हैं वे आशंकित हैं क्योंकि उनमें से ज्यादातर को बदले जाने की चर्चा है। उनकी जगह नए चेहरे लाए जा सकते हैं।
हर राज्य में ऐसे नए चेहरों की पहचान हुई है। काफी नए और युवा लोगों को मंत्रिमंडल में लिए जाने की चर्चा है। हालांकि अभी बदलाव की टाइमिंग को लेकर कोई भरोसे में नहीं है।
बजट से पहले या बजट के ठीक बाद, जब सरकार के नौ साल पूरे होंगे उस समय फेरबदल हो सकती है। जो भी हो, गुजरात मॉडल लागू होना है और इसका शिकार कई बड़े नेता भी हो सकते हैं।