नई दिल्ली: एनटीए ने इस परीक्षा का शुल्क 2022 की परीक्षा के मुकाबले 70 फीसद अधिक कर दिया है। दूसरी ओर, जेईई-मुख्य 2023 के लिए जहां देश में परीक्षा केंद्रों की संख्या कम की है।
विदेश में परीक्षा केंद्र बढ़ा दिए हैं। 24 से 31 जनवरी, 2023 के बीच सात दिन होने वाली यह परीक्षा पहली बार चीन, रूस, आस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी आयोजित होगी।
एनटीए की ओर से जारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मुख्य के सूचना बुलेटिन के मुताबिक 2023 में किसी एक पेपर को देने वाले सामान्य/सामान्य ईडब्लूएस/ओबीसी-नान क्रिमीलेयर श्रेणी के भारतीय पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रूपए का भुगतान करना होगा। जबकि 2022 की परीक्षा के दौरान यह शुल्क 650 रुपए था। यानी परीक्षा शुल्क में करीब 70 फीसद का इजाफा किया गया है।
अगले साल होने वाली परीक्षा में किसी एक पेपर (बीई/टेक या बी आर्क या बी प्लानिंग) को देने वाले सामान्य/सामान्य ईडब्लूएस/ओबीसी-नान क्रिमीलेयर श्रेणी के विदेशी पुरुष उम्मीदवारों को 5,000 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि 2022 की परीक्षा के दौरान यह शुल्क 3,000 रुपए था।