लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ी फेरबदल सामने आई है. बड़े संगठनात्मक फेरबदल में पार्टी ने सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी है. पायलट को छत्तीसगढ़ का महासचिव नियुक्त किया गया है. यूपी में प्रियंका गांधी को महासचिव की जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए उनकी जगह अविनाश पांडे को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया.
पार्टी ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभार सौंपा है. रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी नियुक्त किया गया है. जयराम रमेश को संचार प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है. केसी वेणुगोपाल संगठन के प्रभारी महासचिव की भूमिका निभाएंगे. प्रियंका गांधी को कोई विभाग नहीं सौंपा गया है.
वरिष्ठ नेता अजय माकन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. हाल ही में हुए पांच विधानसभा चुनावों में से चार में चुनावी हार के कुछ हफ्ते बाद पार्टी में फेरबदल को मई 2024 से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.