लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का ऐलान होने से पहले कांग्रेस (Congress) ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ‘महिला न्याय’ गारंटी की घोषणा की है, जिसमें गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये, सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत कोटा और महिलाओं के लिए छात्रावास शामिल हैं.
‘नारी न्याय’ के तहत कांग्रेस के पांच वादे क्या हैं?
महालक्ष्मी: गरीब परिवार में एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए.
आधी आबादी, पूरा हक: केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों में आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा.
शक्ति का सम्मान: आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा.
अधिकार मैत्री: सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री नियुक्त करेंगे जो महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देंगे और इन अधिकारों को लागू करने में मदद करेंगे.
सावित्री बाई फुले हॉस्टल: केंद्र सरकार देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी करेगी, प्रत्येक जिले में कम से कम एक हॉस्टल होगा.
महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने कहा, “जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, महिलाओं को बिना सर्वे के आरक्षण दिया जाएगा.”
इससे पहले भी राहुल गांधी ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि अगर केंद्र में कांग्रेस सत्ता में आई तो 30 लाख रिक्त सरकारी पद भरे जाएंगे.
वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “इसके पहले हमने भागीदारी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय घोषित किए हैं. और ये कहने की ज़रूरत नहीं कि हमारी गारंटी खोखले वादे और जुमले नहीं होते. हमारा कहा पत्थर की लकीर होती है.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “यही हमारा 1926 से अब तक का रिकॉर्ड है, जब हमारे विरोधियों का जन्म हो रहा था तब से हम मेनिफेस्टो बना रहे हैं, और उन घोषणाओं को पूरा कर रहे हैं.” (साभार :thequint)