नई दिल्ली: दिल्ली की शराब नीति को लेकर सीबीआई जांच ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीन-चार दिनों मे सीबीआई उनको गिरफ्तार कर सकती है, कई सारे आप नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
सिसौदिया ने कहा हम भगत सिंह के फॉलोवर हैं। हम अपने आपको भगत सिंह की संतान मानते हैं। हम तुम्हारी सीबीआई, ईडी से डरने वाले नहीं हैं, तुम्हारे पैसे के आगे बिकने वाले नहीं हैं।
हमको न तुम तोड़ पाओगे और न ही झुका पाओगे। हम देश के लिए जान भी कुर्बान करेंगे, हम देश के लिए जेल भी जाएंगे, लेकिन लाखों बच्चों का भविष्य संवारना बंद नहीं करेंगे, करोड़ों लोगों के इलाज के लिए काम कराना बंद नहीं करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हमारे और अरविंद केजरीवाल के साथ लाखों-करोड़ों बच्चों की दुआएं हैं।
हम आपसे (बीजेपी) से डरने वाले नहीं हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि अगला चुनाव तो मोदी वर्सेस अरविंद केजरीवाल होकर रहेगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनका (बीजेपी) मुद्दा शराब/आबकारी घोटाला नहीं है। उनकी समस्या है अरविंद केजरीवाल। मेरे खिलाफ पूरी कार्यवाही, मेरे आवास और कार्यालय पर छापेमारी। साथ ही अरविंद केजरीवाल को कैसे रोका जाए। सिसोदिया ने कहा कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। मैं सिर्फ अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मंत्री हूं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले के नंबर 1 आरोपी मनीष सिसोदिया (दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता) हैं, लेकिन सरगना अरविंद केजरीवाल (दिल्ली सीएम) हैं। आज की प्रेस कांफ्रेंस में साफ दिख रहा था कि घोटाले के बाद उनके चेहरे का रंग कैसे चला गया। वह किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे पाए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।